हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

By SUJIT KUMAR | September 14, 2025 3:40 PM

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित बारुण. हिंदी दिवस के मौके पर माई युवा भारत औरंगाबाद के तत्वावधान में बारुण प्रखंड स्थित एक निजी संस्थान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर रंजन कुमार एवं वार्ड पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौर राष्ट्रीय युवा कोर के सनी कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी भाषा की गरिमा तथा महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता में रूपा कुमारी ने प्रथम स्थान, सिमरन कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों विजेताओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, संस्कार और पहचान की प्रतीक है. उन्होंने युवाओं से हिंदी भाषा के संरक्षण और प्रसार में सक्रिय भागीदारी की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है