अनुदान नहीं वेतनमान फॉर्म के तहत वित्त रहित शिक्षण संस्थान के कर्मी आंदोलन शुरू

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी आंदोलन गुरुवार से शुरू हुई

By SUJIT KUMAR | August 28, 2025 7:30 PM

अंबा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी आंदोलन गुरुवार से शुरू हुई. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के तत्वावधान आयोजित आंदोलन के पहले दिन वित्त रहित शिक्षण संस्थान में शैक्षणिक कार्य ठप रहा. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के जिला संयोजक प्रो श्याम प्रकाश पाठक ने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थाओं के दर्जनों शिक्षक एवं कर्मी गुरुवार को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कई वर्षों से हम सभी शिक्षक व कर्मचारी निःशुल्क शिक्षा देकर शैक्षणिक गतिविधि को बेहतर बनाने में जुटे हैं. बिहार के शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार में वित्त रहित संस्थान का अहम योगदान रहा है. हमारे कई साथी निःशुल्क शिक्षा देते अपना पूरा जीवन समाप्त कर दिए पर सरकार द्वारा उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं दिया गया. आज हम सभी को घोर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं. अपनी समस्याओं की ओर हम सबों ने कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया पर सरकार हमारी किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है. इस बार पूरे बिहार के अनुदानित संस्थान के शिक्षक एवं कर्मी एकजुट है. बताया कि हमारी मांगों में शिक्षा समिति के अनुशंसा लागू करते हुए परीक्षा पर आधारित अनुदान के बदले नियमित मासिक वेतन सहित सभी सरकारी सुविधा दिया जाना, लंबित अनुदान का एक मुक्त भुगतान सीधे कर्मियों के खाते में किया जाना, प्रस्वीकृति के लिए अनुशंसहित मान्यता प्राप्त संस्थान का मान्यता पूर्ववत बहाल रखना, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को पेंशन दिया जाना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है