धान सोहनी के दौरान महिला के हाथ में चिपक गया विषैला सांप, काटने से महिला मरी
ज्योति घर के अन्य लोगों के साथ घर से आधे किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर बधार तरफ खेत में धान सोहनी करने गयी थी
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव में धान की सोहनी करने के दौरान विषैले सांप के काटने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सर्जुन शर्मा की पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि ज्योति घर के अन्य लोगों के साथ घर से आधे किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर बधार तरफ खेत में धान सोहनी करने गयी थी. अन्य महिलाओं के साथ वह खेत में धान की सोहनी कर रही थी. धान के खेत में पहले से ही एक विषैला सांप बैठा हुआ था, जिसे महिला देख नहीं सकी. अचानक धान की सोहनी करने के दौरान विषैला सांप उसके हाथ से चिपक गया और हथेली में काट लिया. इसके बाद महिला ने सांप काटने की जानकारी अन्य लोगों को दी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. इधर घटना की सूचना पर राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. अनिल यादव ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतका काफी गरीब परिवार से थी. परिजनों ने बताया कि मृत महिला का एक बेटा व एक बेटी है. पति सर्जुन शर्मा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
