अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार

कुटुंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है

By SUJIT KUMAR | September 10, 2025 4:52 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मंझौली गांव निवासी विष्णुदेव मेहता के पुत्र संतोष कुमार मेहता के रूप में हुई है. कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के आसपास से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजर रहा है. सूचना पर इब्राहिमपुर मोड़ के समीप छापेमारी की गयी, जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया और चालक को गिरफ्तार किया गया. मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है