करेंट लगने से जिला पार्षद का भतीजा झुलसा

मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजद नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदू का 15 वर्षीय भतीजा झुलस गया

By SUJIT KUMAR | August 16, 2025 5:13 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजद नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदू का 15 वर्षीय भतीजा झुलस गया. उसकी पहचान उक्त गांव निवासी शंभु यादव के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने बताया कि अभिषेक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. दो दिन पहले ही वह घर आया था. 15 अगस्त की सुबह यानी शुक्रवार को राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा से संबंधित पोस्टर अपने गांव के समीप ही खंभे पर चढ़कर लगा रहा था. तभी ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, राजद नेता रमेश यादव, चंदन कुमार, संजीव कुशवाहा, विकास कुमार, उदय उज्जवल सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी अभिषेक कुमार उसके परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. ऐसी स्थिति में सभी लोग परिवार के साथ खड़े है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भिजवाया गया है. वहीं सांसद ने सदर अस्पताल का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वैसे तो सभी व्यवस्थाएं तंदुरुस्त पायी है. थोड़ी बहुत जो कमियां है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. मरीज को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो और उन्हें सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है