सड़क निर्माण के दौरान विवाद, गड़ासी से मारकर अधेड़ को किया जख्मी
गोह थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में सड़क निर्माण के दौरान मारपीट की घटना हुई
औरंगाबाद ग्रामीण. गोह थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में सड़क निर्माण के दौरान मारपीट की घटना हुई. इस घटना में सड़क निर्माण का विरोध करने पर एक ग्रामीण ने एक अधेड़ पर गड़ासी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ की पहचान उक्त गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कुड़वा गांव में सरकारी फंड से सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. राजेंद्र चौधरी ने सड़क निर्माण कर रहे लोगों को काम करने से मना किया. उसका कहना था कि सड़क के दोनों तरफ निजी जमीन है. दूसरे तरफ के जमीन मालिक के आने पर उसकी मापी होगी. मापी होने के बाद सड़क के दोनों तरफ के जमीन मालिक के रजामंदी से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जब राजेंद्र ने सड़क निर्माण के कार्य को बाधित किया, तो ग्रामीणों द्वारा बहस होने लगी. इसी दौरान आवेश में गांव का ही एक व्यक्ति गड़ासी से राजेंद्र के सिर पर और लाठी-डंडे से पैर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने राजेंद्र को पास में ही स्थित पौथु थाना पहुंचाया, जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में राजेंद्र का इलाज किया जा रहा है. पौथु थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में जख्मी एक अधेड़ आया था. उसे इलाज के लिए भिजवाया गया है. गोह थानाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
