जीवन में लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक : एसपी

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में हुआ इन्वेस्टटीचर सेरेमनी, बच्चों ने संभाली नेतृत्व की कमान

By SUJIT KUMAR | August 13, 2025 4:59 PM

औरंगाबाद नगर. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टटीचर सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंबरीश राहुल उपस्थित थे. विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. अध्यक्ष नीतू सिंह, प्रधानाचार्या तेजल शिवापुरी ने अपनी सशक्त भूमिका निभायी. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और मंगलमय बना दिया. इसके बाद नव-निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया. हेड बॉय सिद्धार्थ रंजन, हेड गर्ल अनन्या सिंह, वाइस हेड बॉय आशुतोष कुमार सिंह और वाइस हेड गर्ल पंखुड़ी दारूका को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एसपी अंबरीश राहुल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में अभिभावकों को सेफ्टी, यूपीआइ धोखाधड़ी से बचाव व हेल्पलाइन नंबरों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के उपयोग के तरीकों को भी समझाया. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की. समय का सदुपयोग, जीवन में लक्ष्य निर्धारण और वर्तमान कार्य पर ध्यान केंद्रित रखने की आदत के बारे में बताया. उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे अपनी महत्वाकांक्षाओं को बच्चों पर न थोपें और उन्हें अपनी रुचि व क्षमतानुसार स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने का अवसर दें. प्रधानाचार्या तेजल शिवापुरी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी तथा कहा कि नेतृत्व का सही अर्थ सेवा और जिम्मेदारी है. विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा से भरपूर संदेश देते हुए मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताया. समारोह में अध्यापकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है