हड़ियाही डैम के छोटी नहर पर खाली पड़ी भूमि में पौधारोपण कराने की मांग

महाराजगंज के सिमरी कलां गांव निवासी समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएफओ को पत्र लिखकर नहर की खाली भूमि पर पौधारोपण कराने की मांग की है

By SUJIT KUMAR | August 29, 2025 6:53 PM

कुटुंबा. प्रखंड के ग्राम पंचायत महाराजगंज के सिमरी कलां गांव निवासी समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएफओ को पत्र लिखकर नहर की खाली भूमि पर पौधारोपण कराने की मांग की है. बताया कि हरियाही डैम से निकलने वाली छोटी नहर की शाखा जो हनेया, बरवाडीह, सेवा बिगहा, बसडीहा सिमरी खुर्द, सिमरी कला, लेबुरा, संडा डिहरी, पोला, गोडीहा गांव तक तथा दूसरी नहर खैरा, बरवाडिह, जमुया, माडर गोपाल, संडा, साड़ी, खुशिहालपुर, मटपा, कंठी बिगहा, सिमरी बाला आदि गांवों तक जाती है. नहर के एक छोर पर सड़क का निर्माण कराया गया है. जबकि दूसरी और पिंड खाली पड़ा है जिस पर पौधारोपण करने की जरूरत है. समाजसेवी शैलेंद्र ने कहा है कि ऐसा किये जाने से क्षेत्र का हरित आवरण बढ़ेगा तथा पर्यावरण की स्थिति में सुधार की संभावना प्रबल होगी. उन्होंने कहा है कि बिहार में वर्ष 2024 के अनुसार कुल क्षेत्रफल का 15 .5 प्रतिशत आवरण को वर्ष 2028 तक 17 प्रतिशत वन आवरण के लक्ष्य तक पहुंचाना है. ऐसे कार्यों से लक्ष्य को प्राप्त करना आसान हो जायेगा. उन्होंने गर्मी का उल्लेख करते हुए बताया कि हीट वेव क्षेत्र में 44 से 45 डिग्री तक हो जाता है. वन आवरण बढ़ने से इस समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने पत्र को अपर मुख्य सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार को भी भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है