कररबार नदी में डूबने से बच्चे की मौत

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से मौत होने की बात कही जा रही है.

By SUJIT KUMAR | September 22, 2025 6:53 PM

नवीनगर. थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन ठाकुर की मौत कररबार नदी में डूबने से होने का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नहाने के दौरान बच्चे की डूबने से मौत होने की बात कही जा रही है. घटना सोमवार की सुबह की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी निकहत प्रवीण ने बताया कि आपदा रात कोष के तहत मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है