हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट किया पौधा

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के सरकारी आवास पर की मुलाकात

By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 9:32 PM

दाउदनगर. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के सरकारी आवास पर मुलाकात की. उन्हें शांति का प्रतीक मिंट का पौधा भेंट किया. उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास पर वसुधैव कुटुम्बकम चित्रण देखकर आश्चर्यचकित हो गये. मुख्यमंत्री से बिहार के रह रहे प्रवासी भाइयों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पूरा प्रदेश हमारा परिवार है और खास तौर पर बिहार के प्रवासी भाई हमारे राज्य के विकास की रीढ़ हैं. श्री मेहता ने कहा कि उनसे मिलकर अच्छा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है