लूटकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, दो गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

इस मामले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी कुंदन कुमार व योगेंद्र कुमार को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है

By SUJIT KUMAR | September 11, 2025 7:36 PM

दाउदनगर. थाना क्षेत्र में एक लूटकांड की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक कुमार दास ने बताया कि महावर गांव निवासी अक्षय कुमार ने नौ सितंबर को थाने में आवेदन दिया था कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सिपहां लख नहर रोड के पास उनसे मोबाइल लूट ली. आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, ह्यूमेन इंटीलिजेंस, तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक तथा पीड़ित की लूटी गयी मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. साथ ही घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी कुंदन कुमार व योगेंद्र कुमार को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया व स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर ये लोग मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विकास कुमार, पीएसआइ अनिल कुमार, पीएसआइ अभिषेक कुमार, पीएसआइ परमानंद कुमार यादव, एएसआई भूपेंद्र सिंह एवं एएसआइ सत्येंद्र तिवारी की सक्रिय भूमिका रही. एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में स्पष्ट तौर पर कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है