जयंती पर याद किये गये पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल

AURANGABAD NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित संत पदारथ भवन के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती शताब्दी समारोह पूर्वक मनायी गयी.

By SUJIT KUMAR | September 21, 2025 5:41 PM

प्रतिनिधि, ओबरा.

प्रखंड मुख्यालय स्थित संत पदारथ भवन के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती शताब्दी समारोह पूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता समाजवादी चिंतक राजीव रंजन सिन्हा व मंच संचालन अर्जुन पासवान ने किया. अतिथियों ने संत पदारथ बाबू के स्मारक व पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताया गया कि मंडल आयोग के सिफारिशें लागू होने के 32 वर्षों की यात्रा पूर्ण होने पर एक विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी. संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि दलित,वंचित व पिछड़ों को आरक्षण मिलने के बाद भी वह सम्मानजनक स्थिति अभी भी नहीं बनी है, जिसकी अपेक्षा बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल व संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने की थी. आज जरूरी है कि प्रत्येक वर्ग के शिक्षाविद व बुद्धिजीवी अपने स्तर से समाज के वंचित, दलित व पिछड़ो को विशेषकर शैक्षणिक क्षेत्र में जागरूक व प्रेरित करें,ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके. मुख्य वक्ता डॉ रामाशीष सिंह, प्रोफेसर बच्चू लाल सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष रूपा पासवान, डॉ भागवत यादव, समाजवादी नेता तुलसी यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, बुधन सिंह, मनोज कुमार, विजेंद्र कुमार कवि, अधिवक्ता कुणाल कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह यादव, रामा सिंह, संजय कुमार यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कपिल देव सिंह ,राजद के वरीय नेता मोहन यादव व बिहार राज्य शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने मंडल आयोग के सिफारिशों को समीक्षात्मक विश्लेषण करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के आयोजक राम परीखा यादव ने कहा कि मंडल आयोग को पूर्ण रूपेण लागू नहीं किया गया. यह आधा –अधूरा है,जिसकी समीक्षा होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है