गोह में सड़क हादसा : भैंस से टकरायी बाइक, दो बच्चों सहित पांच जख्मी
गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव के समीप बुधवार की सुबह मुख्य सड़क पर एक दुर्घटना हुई, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति रही
गोह़ गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव के समीप बुधवार की सुबह मुख्य सड़क पर एक दुर्घटना हुई, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति रही. सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया है. हसपुरा थाना क्षेत्र के बिहटा निवासी प्रियंका देवी अपने दो बच्चों और ननद के साथ मायके नैकी (रफीगंज) से ससुराल लौट रही थी. उनके साथ उनका भाई अभिषेक था जो बाइक चला रहा था. बाइक पर प्रियंका की नौ माह की बेटी प्रिया, दो वर्षीय पुत्र आर्यन और ननद सोनी कुमारी भी सवार थी. प्रियंका देवी ने बताया कि अभिषेक बाइक तेज रफ्तार से चला रहा था. मना करने के बावजूद उसने गति कम नहीं की. जैसे ही दधपी गांव के समीप पहुंचे, अचानक मुख्य सड़क पर भैंस आ गयी. तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सीधे भैंस से टकरा गई और सभी सवार सड़क पर गिर पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
