Bihar News: आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, घर का इकलौता चिराग भी बुझा
Bihar News: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली बन गांव में बधार में धान का बिचड़ा देखने गए किसान की बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर डुमरांव के नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
Bihar News: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली बन गांव में बधार में धान का बिचड़ा देखने गए किसान की बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी अमर कुमार (18) के रूप में हुई है. इसकी जानकारी मंगलवार को मृतक के परिजन ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को ही अमर कुमार ने धान का बिचड़ा बोया था. जब मंगलवार की दोपहर अचानक तेज बारिश होने लगी तो वह बधार स्थित खेत में लगे धान के बिचड़े को देखने गया.
बुरी तरह घायल हुआ था युवक
जैसे ही वह खेत में पहुंचा, वैसे ही तेज गर्जना के साथ उसके समीप ही वज्रपात हुआ. उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों की नजर अमर पर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां जाने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अमर मृत घोषित कर दिया.
घर का इकलौता चिराग का मृतक
जानकारी मिली है कि अमर घर का इकलौता चिराग था. उसकी तीन बहने हैं. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया की वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, सदर अस्पताल के कर्मियों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
ठनका ने ली बच्ची की जान
वहीं दूसरी ओर डुमरांव के नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान पुराना भोजपुर वार्ड संख्या 12 निवासी आरती कुमारी (9) के रूप में हुई है. घटना के समय आरती अपने घर के आंगन में कुछ कर रही थी, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई. चपेट में आते ही बुरी तरह से वह झुलस गयी. घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में आरती ने दम तोड़ दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आकाशीय बिजली से दो भैंस की मौत
गोविंदगंज स्थित पिपरा पंचायत के दियारा में बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो भैंस की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिपरा पंचायत के पशुपालक मुकुर यादव सोमवार की शाम अपने दोनो भैंस को गंडक दियारा में चारा खिलाने के लिए ले गए थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने जाने से ठनका दोनो भैंस के उपर गिर गया, जहां ठनका गिरते ही दोनों भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सीओ उदय प्रताप सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पशुपालक को सरकारी स्तर पर सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कहीं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले में विशेष छूट के साथ मिल रहे धान व मक्का के बीज
