Bihar News: बिहार में एसटीपी के तरारी प्लांट का निर्माण शुरू, मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन पर बनी ये सहमति
Bihar News: इस प्लांट के निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन चयनित किया गया है. इसमें एडमिन बिल्डिंग, कचरा स्टोर,क्यूरीफाइन आदि का निर्माण कराया जाएगा. जल को शोधन को करके नहर में गिराए जाने की योजना है.
खास बातें
Bihar News: औरंगाबाद, ओमप्रकाश. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के तरारी में आखिरकार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया. पेड़ कटवाने का कार्य किया जा रहा है. पेड़ों को कटवाकर वन विभाग परिसर औरंगाबाद भेजा जा रहा है. मंगलवार को पेड़ कटवाने की शुरुआत की गई. जिस स्थान पर एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जाना है, उस स्थान पर 120 पेड़ लगे हुए हैं, जिनमें से 57 पेड़ों को कटवाया जाना है. अब तक 15 पेड़ कटवाए जा चुके हैं. इससे पहले भी पेड़ कटवाने की शुरुआत की गई थी, लेकिन स्थल चयन को लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद कार्य को रोक दिया गया था.
मंदिर और कब्रिस्तान के लिए छोड़ी जायेगी जमीन
पिछले दिनों प्रशासनिक स्तर पर पहल करते हुए ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई और गतिरोध को सुलझा लिया गया. ग्रामीणों के साथ वार्ता में सीओ द्वारा यह आश्वासन दिया गया गोरैया बाबा के मंदिर से 12 फीट और कब्रिस्तान की चहारदीवारी से 15 फीट जगह छोड़कर एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जाएगा. इसके बाद कार्य की शुरुआत कराई गई है. एहतियात के तौर पर दाउदनगर थाने के सब इंस्पेक्टर अशर्फीलाल पासवान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही है. वन विभाग के वनरक्षी सुषमा कुमारी की देख-रेख में पेड़ों को कटवाया जा रहा था. बुडको के जेई उज्जवल कुमार कार्यस्थल पर मौजूद थे. नगर पर्षद के ईओ ऋषिकेश अवस्थी भी कार्य स्थल पर पहुंचे. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद मामले को सुलझा लिया गया है.
प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
दाउदनगर में एसटीपी और इ एंड डी प्लांट का शिलान्यास 22 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया है. नमामि गंगे के अंतर्गत 44 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण होना है. इसका निर्माण बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. इस प्लांट के निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन चयनित किया गया है. इसमें एडमिन बिल्डिंग ,कचरा स्टोर,क्यूरीफाइन आदि का निर्माण कराया जाएगा. जल को शोधन को करके नहर में गिराए जाने की योजना है.इस जमीन पर 120 पेड़ लगे हैं,जिनमें से 57 को काटा जाना है और 63 का पुनर्थापन कराया जाना है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
