Bihar Election Express: औरंगाबाद की जनता में बहुत है गुस्सा, चौपाल के मंच पर ही भिड़ गये पूर्व सांसद और विधायक
Bihar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. यहां शहर के रमेश चौक समेत कुछ चौराहों पर लोगों के साथ चुनावी चर्चा हुई. इसके बाद शाम चार बजे शहर के सम्राट अशोक भवन में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में आम लोगों ने राजनीतिक प्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं को लेकर सवाल किये. मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उन सवालों का उत्तर दिया.
Bihar Election Express: औरंगाबाद. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. शहर के सम्राट अशोक भवन में लगी चौपाल में आम लोगों ने राजनीतिक प्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं को लेकर सवाल किये. सत्ता पक्ष ने जहां क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया, वहीं विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के अब तक निदान नहीं होने के लिए सत्तापक्ष के लोगों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच कभी नरम तो कभी गरम माहौल बनता रहा.एक वक्त तो हालात ऐसे हो गये कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के समर्थकों के बीच हाथापाई होने लगी. करीब एक घंटे तक चली चौपाल में मुख्य रूप से इन पांच मुद्दों पर बहस हुई
पांच मुद्दे जिन पर हुई बहस
- उत्तर कोयल नहर परियोजना के कुटकु डैम में जल्द लगे फाटक, किसानों को चाहिए पानी.
- राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जल्द फोरलेन में किया जाये तब्दिल, आम लोगों को दुर्घटनाओं से मिले निजात
- बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का कराया जाये निर्माण, इससे लोगों का आवागमन होगा आसान.
- औरंगाबाद शहर को जाम से मुक्ति कराने के लिए बनाया जाये फ्लाइओवर.
- सूर्य नगरी देव के विकास के लिए बने मास्टर प्लान, आनेवाले श्रद्धालुओं को मिले सुविधा.
कौन क्या बोला
चौपाल के दौरान जनता के सवालों पर विभिन्न दलों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने क्षेत्र से संबंधित मसलों को भी रखा.
जल्द एनएच 139 बनेगा फोरलेन
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए का स्थायी मुद्दा विकास है. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाते है. हमारा मुद्दा विकास और लोगों की सुरक्षा है. समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार दिलाना, वंचित वर्ग को राजनीतिक हिस्सेदारी देना सामाजिक न्याय है. 15 वर्षों के लालू-राबड़ी के शासन काल में बिहार में बहाली नहीं निकली. कांग्रेस की सरकार में उत्तर कोयल नहर परियोजना अधूरी रही. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियमों में कुछ परिवर्तन किया. सारी बाधाओं को दूर किया गया. चार हजार 78 करोड़ रुपये आवंटित हुए. काम चल रहा है. एनएच 139 फोरलेन बनकर रहेगा. औरंगाबाद जिले में एनटीपीसी की स्थापना का पूरा श्रेय एनडीए की सरकार को जाता है.
अपना चेहरा चमका रही एनडीए सरकार
कांग्रेस नेता एवं औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि एनडीए विकास की बात करती है. अगर विकास होता तो अब तक खेतों में पानी पहुंच गया होता. कुटकु डैम का फाटक लग गया होता. सदर अस्पताल का बड़ा भवन बन गया है, लेकिन यह अस्पताल रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है. एनएच 139 फोरलेन नहीं बन पाया.बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सड़क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ा गया. दो आइटीआइ कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया. अब पूरा ध्यान मेडिकल कॉलेज पर है. देव को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया. देव में रिंग रोड की मंजूरी दिलवायी. कहा कि एनडीए की सरकार यूपीए टू की सरकार की योजनाओं पर अपना चेहरा चमका रही है,जिसका उदाहरण सड़क व बिजली है.
नीतीश के चेहरे को लेकर जनता के बीच जायेगा एनडीए
पूर्व विधायक एवं जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 20 वर्ष पहले एनडीए को बिहार गड्ढे में मिला था. बिहार सरकार ने बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाएं आम जनता को प्रदान किया. सदर विधायक ने जो उपलब्धियां गिनायी है वह बिहार सरकार की उपलब्धियां है. देव में रिंग रोड एनडीए की उपलब्धि है. रफीगंज में बाइपास, अदरी रीवर फ्रंट एनडीए सरकार की उपलब्धियां है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जितनी बार दौरा करेंगे उतना ही एनडीए गठबंधन मजबूत होगा. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा और सुशासन की सरकार की उपलब्धियों को लेकर आम जनता के बीच चुनाव में जायेंगे.
शोषित वर्ग को बनाया शासक
राजद के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में जब 1990 में लालू प्रसाद यादव की सरकार बनी तो उन्होंने दलितो,वंचितों को अधिकार दिलाया. शोषित वर्ग को शासक बनाया. एनडीए की सरकार तेजस्वी प्रसाद यादव की घोषणाओं की कॉपीराइट कर रही है,जिसका उदाहरण 125 यूनिट मुफ्त बिजली करना और समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना है. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है. पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिल रहा है. यहां तो स्थिति यह हो गयी है कि जो भाजपा में चला जाता है उसके सारे आरोप धूल जाते है और जो विपक्ष में रहते हैं वे खराब रहते है. इन्होंने दावा किया कि पूरे जिले की जनता एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जतायेगी. इसका उदाहरण लोकसभा चुनाव में विधानसभा वार चुनाव परिणाम से भी देखा जा सकता है.
जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष
लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोल मटोल बात कर विपक्ष आम जनता को गुमराह कर रही है.सदर विधायक ने अपनी उपलब्धियों को तो बता दिया,लेकिन अनुपलब्धियों का ठिकरा सरकार पर फेंक दिया. विधायक ने विधानसभा में आवाज क्यों नहीं उठायी. विधायक की कितनी योजनाओं से आम जनता लाभान्वित हुई है.उन्होंने कहा कि हम बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की बात करते है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के विकास के बारे में सोचते रहते है. केंद्र सरकार द्वारा मखाना बोर्ड का गठन किया गया. एनडीए की सरकार में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है.घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया. केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है.
