भगवान भास्कर समिति ने शुरू की छठ की तैयारियां
AURANGABAD NEWS.नवीनगर प्रखंड के धूंधुआ गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में कार्तिक छठ पूजा को लेकर भगवान भास्कर समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व संचालन महासचिव जगदीश चौधरी ने किया.
नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड के धूंधुआ गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में कार्तिक छठ पूजा को लेकर भगवान भास्कर समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व संचालन महासचिव जगदीश चौधरी ने किया. बैठक में कार्तिक छठ पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारी में जुटने को कहा गया. कहा गया कि सभी लोग आपसी सहयोग बनाकर कार्य करेंगे. किसी भी तरह की परेशानी होने पर समिति के समक्ष अपनी बाते रखेंगे. इस दौरान सचिव श्रवण सिंह, कोषाध्यक्ष सिकंदर यादव, सुरेंद्र पाल, सदस्य दीपक यादव, जितेंद्र पासवान, राजीव कुमार, संजय मेहता, अरुण यादव, अरुण सिंह, विक्की यादव समेत कई लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
