न्याय तंत्र में बार एक मजबूत स्तंभ : न्यायाधीश

समारोह में न्यायाधीश आनंद भूषण को दी गयी विदाई

समारोह में न्यायाधीश आनंद भूषण को दी गयी विदाई प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. व्यवहार न्यायालय में जिला जज चतुर्थ न्यायाधीश आनंद भूषण के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विदाई समारोह में न्यायाधीश आनंद भूषण काफी भावुक हो गये और कहा कि मगध में गया जी के बाद औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य करने का अवसर जून 2023 से प्राप्त हुआ. न्याय तंत्र में बार एक मजबूत स्तंभ है. यहां बार और बेंच के मधुर तालमेल से अच्छे तादाद में वाद निष्पादन सुलभ हुआ. यह तालमेल आगे भी जारी रखें और अधिक-से-अधिक मुवक्किलों को लाभ दिलाने का प्रयास करें. कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शॉल, बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. अधिवक्ता सतीश ने बताया कि न्यायाधीश आनंद भूषण का स्थानांतरण न्यायिक अकादमी पटना में उपनिदेशक पद पर हुआ है. समारोह में न्यायाधीश विश्व विभूति गुप्ता, उमेश प्रसाद, निशित दयाल, विवेक कुमार सिंह, मनीष जयसवाल, पंकज पांडेय, लाल बिहारी पासवान, एपीपी धर्मराज शर्मा, इरशाद आलम, सुरजमल शर्मा, अनील कुमार चतुर्वेदी, जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार, क्षितिज रंजन, सुदर्शन यादव, दिलीप कुमार सिंह तथा कई न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >