तीन दिन बाद खुला बालूगंज बाजार, पुलिस-व्यवसायियों के बीच सुलह

थानाध्यक्ष को हटाने की उठी मांग, एमएलसी, एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में हुई वार्ता

By SUJIT KUMAR | September 20, 2025 6:52 PM

थानाध्यक्ष को हटाने की उठी मांग, एमएलसी, एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में हुई वार्ता

देव. पुलिस और व्यवसायियों के बीच पिछले तीन दिनों से चल रहा गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया. शनिवार को विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह और एसडीपीओ चंदन कुमार बालूगंज बाजार पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. अधिकारियों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोल दीं और बाजार की रौनक लौट आयी. ज्ञात हो कि 17 सितंबर को सड़क किनारे खड़ी बाइक हटाने को लेकर पुलिस और एक युवक के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कर दिया. इस दौरान आगजनी की घटना भी हुई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 11 लोगों को नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया. साथ ही राजा कुमार सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने जेल भेजने से पहले युवक की बेरहमी से पिटाई की.

अतिक्रमण और पुलिस कार्रवाई पर विवाद

बातचीत के दौरान ग्रामीणों के दो गुट आपस में भिड़ गये. पूर्व मुखिया ने कहा कि बाजार अतिक्रमण की चपेट में है और सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों के कारण आवागमन प्रभावित होता है. इसी पृष्ठभूमि में पुलिस और युवक के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को एसडीओ ने फटकार लगाते हुए शांत कराया.

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी और अवैध वसूली का आरोप लगाया. कहा गया कि वाहन जांच के नाम पर जबरन पैसा लिया जाता है और स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार होता है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

अधिकारियों का आश्वासन

वार्ता में मौजूद एमएलसी दिलीप कुमार सिंह और अधिकारियों ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि फिलहाल मामला शांत हो गया है और बाजार खुल गया है. निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है