लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ रवाना

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया

By SUJIT KUMAR | September 9, 2025 5:09 PM

औरंगाबाद शहर. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विश्व विभूति गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित वैन को रवाना करने के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी जिला जज ने बताया कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बों के लोगोंको मिले. जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे, इस उद्देश्य की पूर्ति में यह जागरूकता रथ कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी शमनीय वादों का निस्तारण एवं बैंक से संबंधित वादों का निस्तारण निश्चित किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां अंतिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार के साथ-साथ अन्य प्रबंधक उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि ऋण वाद से जुड़े मामलों का निस्तारण दिये गये दिशा-निर्देश के तहत करें, ताकि पक्षकारों को किसी तरह की परेशानी न हो. अगर कोई समस्या हो या पक्षकार को काउंसेलिंग की आवश्यकता हो तो वे तत्काल उन्हें प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क करने अथवा प्राधिकार तक लाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है