अंबा. मूर्ति विसर्जन कर लौटने के क्रम में ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव के समीप घटी. जानकारी के अनुसार आरती गांव के बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में सोनबरसा गांव के समीप ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. इस क्रम में ऑटो पर बैठे तकरीबन एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिन लोगों को चोट आयी है, उनमें आरती गांव के शुभम कुमार, अंकुर कुमार, ओमप्रकाश कुमार, रॉकी कुमार, अविनाश कुमार, अक्षय कुमार व तिलवा परसावां गांव के मिट्ठू राम, रामराज राम, संजय राम व प्रमोद राम आदि शामिल है. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को रेफर अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया. हालांकि कई लोगों का इलाज निजी अस्पताल में भी कराया गया है. आरती गांव के शुभम, अविनाश एवं रॉकी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
