शराब के साथ औरंगाबाद का युवक गिरफ्तार

शराब के साथ औरंगाबाद का युवक गिरफ्तार

By ROHIT KUMAR SINGH | November 6, 2025 5:18 PM

संवाददाता, गया जी.

डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने एक विशेष अभियान चलाया. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि आपराधिक निगरानी, यात्री सामान की चोरी की रोकथाम, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए रफीगंज-गया रेलखंड पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 13152 डाउन जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक से पूछताछ करते हुए गिरफ्तार किया गया. युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले चंदन कुमार के रूप में हुई है. युवक के पास से 40 पीस विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है