Obra Chaupal: औरंगाबाद के ओबरा विधानसभा में जनता के सवाल पर मात खा गए नेता
Obra Election Express Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को ओबरा विधानसभा के दाउदनगर पहुंचा. लाल मार्केट चौपाल में हजारों लोग जुटे और सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सिंचाई, पेपर लीक, परीक्षा, ब्लॉक भ्रष्टाचार, जिला बनाने, फोरलेन व रेलवे लाइन जैसे मुद्दे उठाए. RJD, LJP, CPI(ML), JDU और BJP नेताओं ने जनता के सवालों का जवाब दिया.
Obra Aurangabad Prabhat Khabar election Express Chaupal: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को ओबरा विधानसभा में पहुंचा. दाउदनगर के लाल मार्केट में चौपाल में दाउदनगर, ओबरा, मनोरा ,ठाकुर बिगहा सहित अन्य इलाकों से हजारों लोग पहुंचे. चौपाल कार्यक्रम को लेकर दाउदनगर मुख्यालय में एक अलग सा उत्साह दिखा. लगभग दो घंटे तक चले चौपाल में सवालों की बौछार सी हो हुई. प्रतिनिधियों ने जवाब भी दिया लेकिन कुछ प्रतिनिधि जनता के सवाल पर मात खा गए. ऐसे में शोरगुल भी हुआ. सवाल लेकर पहुंचे तमाम लोगों ने ओबरा और दाउदनगर के विकास को तरजीह दी. सड़क, स्वास्थ्य ,सुरक्षा और सिंचाई को प्रमुखता से रखा गया.
दाऊदनगर को जिला बनाने की उठी मांग
ब्लॉक में हो रहे भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई गई. गरीबों तक सरकारी योजनाओं को नहीं पहुंच पाने पर भी सवाल हुआ. दाउदनगर को जिला बनाने, NH 139 को फोरलेन करने, बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य जल्द कराने से संबंधित जनहित के मुद्दे भी उठाए गए.
परीक्षा और पेपर लीक पर हुई चर्चा
कदवन जलाशय का मुद्दा उठा. कार्यक्रम उपस्थित युवाओं ने पेपर लीक का मामला उठाया. समय से परीक्षा नहीं होने पर आक्रोश भी जताया. विधायक ने हर एक सवालों का जवाब दिया लेकिन यह कहते रहे कि उनकी सरकार नहीं है. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता जात -पात में उलझेगी तो उनका विकास रुक जाएगा. चौपाल में स्थानीय का मुद्दा भी हावी रहा.
Also read: मामले में लालू यादव की नई दलील, FIR के लिए CBI नहीं ली मंजूरी, क्या है पूरा मामला ?
मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि
जनता के सवालों का जवाब देने के लिए RJD के स्थानीय विधायक ऋषि कुमार, LJP (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, CPI (ML) के जिला सचिव मुनारिक राम, JDU के वरिष्ठ नेता शशि भूषण सिंह कुशवाहा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता मौजूद रहे.
