Aurangabad News : बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

Aurangabad News: औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर शंकरपुर गांव के पास हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 22, 2025 10:04 PM

औरंगाबाद/ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 14 आजाद नगर निवासी मो गुलजार आलम के पुत्र अफरोज आलम के रूप में हुई है. दुर्घटना में घायल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी मिली कि परिजन दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर लेकर चले गये. घटना मंगलवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि अफरोज ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार में मुर्गी के दाना का दुकान चलाता था. प्रतिदिन वह आजाद नगर स्थित घर से बाइक से ओबरा बाजार स्थित अपने दुकान पर जाता था और शाम को घर लौट आता था. मंगलवार की सुबह वह घर से खाना खाने के बाद बाइक ओबरा बाजार स्थित दुकान पर जा रहा था. जैसे ही वह ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. घटनास्थल पर ही अफरोज की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. घटना के बाद उस जगह पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. जानकारी मिली की सूचना पर दूसरे बाइक पर सवार दोनों घायल युवकों के परिजन पहुंचे और उनको इलाज के लिए सीएचसी ओबरा पहुंचाया, वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने दोनों युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, ओबरा थाने की पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. ओबरा थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी मिली कि अफरोज की 10 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके एक बेटा व एक बेटी है. घटना के बाद से पत्नी फरजाना खातून सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अफरोज की मौत के बाद परिजनों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि अफरोज की कमाई से ही उसके घर चलता था. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. वहीं दो लोग घायल भी हुए हैं. दोनों घायल युवकों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है