चोरी का कोयला लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार
एसडीओ व एसडीपीओ के निर्देश पर अंबा व कुटुंबा पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीओ व एसडीपीओ के निर्देश पर अंबा व कुटुंबा पुलिस ने की कार्रवाई कुटुंबा. औरंगाबाद-हरिहरगंज एनएच 139 पथ में एरका चेक पोस्ट के समीप से चोरी का कोयला लदा एक ट्रक पुलिस ने बरामद किया है. इस दौरान ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त कार्रवाई अनुमंडलाधिकारी संतन कुमार सिंह व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर सोमवार की देर शाम में की गयी. टीम में जिला खनन पदाधिकारी मो इकबाल हुसैन के साथ-साथ कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम व अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज शामिल थे. खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त रूप से उन्हें सूचना मिली थी कि एनएच से होकर चोरी का कोयला लदा एक ट्रक गुजरने वाला है. इसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. अधिकारियों के निर्देश पर ट्रक जब्त कर चोरी का कोयला बरामद कर लिया गया है. वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया चालक अशोक चौबे रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के रनी गांव का रहने वाला है. वह झारखंड से चोरी का कोयला लोड कर ट्रक से राष्ट्रीय राज्य मार्ग से होकर गुजर रहा था. वाहन को कब्जे में लेने के बाद चालक से कोयला से संबंधित पेपर की मांग की गयी, तो उसने आवश्यक कागजात दिखाने से इंकार कर दिया. कुटुंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में खनन पदाधिकारी के आवेदन पर ट्रक मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी है. गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा. राष्ट्रीय राज्य मार्ग से अवैध साम्रगी लोडकर गुजरने वाले की खैर नहीं रहेगी. विदित हो कि एनएच से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों का परिचालन होता है, जिसपर अवैध कोयला या स्टोन लदा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
