बीडीसी के बैठक में 50 लाख की राशि की ली गयी योजना

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा, विधायक भी हुए शामिल, कई विभागों के अधिकारी रहे गायब, प्रमुख ने जतायी नाराजगी

By SUJIT KUMAR | December 16, 2025 5:27 PM

देव. देव प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में कुटुंबा विधायक ललन राम शामिल हुए. निर्वाचित होने के बाद पहली बार वे प्रखंड पंचायत समिति के बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. अधिकारियों और समिति के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया. प्रखंड प्रमुख कांति देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने एक साथ कई मुद्दों पर बहस किया. षष्ठम वित्त की करीब 50 लाख की राशि की योजना ली गयी. अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख ने भी अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. बैठक में उपस्थित कुटुंबा विधायक ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए सभी अधिकारियों से अपने काम को सही तरीके से करने के लिए निर्देश दिया. बैठक के औचित्य व सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर लंबी बहस की. साथ ही अधिकारियों को कार्य में शिथिलता पर खिंचाई भी की. कहा कि सरकार ने पदाधिकारियों को जनता का कार्य करने के लिए भेजा है. कार्य होना चाहिए. प्रखंड व अंचल के कई मामलों को भी संज्ञान में लिया. अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता बरतने की नसीहत भी दी. बैठक में बीडीओ दीपक कुमार, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, उप प्रमुख उमा सिंह,मनोज सिंह, मुखिया विजेंद्र यादव, अल्फा कुमारी, रामजी चौहान, निरंजन साव, पशु चिकित्सा डॉ आरएन सिंह, सीडीपीओ श्वेता रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रितिक रौशन, अमन कुमार सिंह, किरण देवी, मान्ती देवी, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, कुंती देवी, जूली देवी, बलिराम, नित्यानंद प्रसाद, चंदन कुमार, ब्रजेश यादव, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है