आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में बढ़ा तनाव, तो हुआ पथराव

तेज गति से बाइक चलाने पर हुआ विवाद उत्पन्न

By SUJIT KUMAR | December 16, 2025 6:31 PM

तेज गति से बाइक चलाने पर हुआ विवाद उत्पन्न ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के मनोरा गुलजार बिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. यही नहीं पथराव भी किया गया. जानकारी मिली कि तेज गति से एक पक्ष द्वारा बाइक चलाने को लेकर बहस हुई. दो पक्षों में विवाद उभरा और फिर दोनों ही पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. देखते-देखते घटनास्थल रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों पक्षों से पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलते ही के प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआइ अंकित कुमार, सुशील कुमार, हरबंधु गिरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि घटना में एक पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसमें नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वही दूसरे पक्ष द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही. जांच के दौरान जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है