धान खरीद की धीमी गति पर तीन बीसीओ को फटकार

डीएम ने धान खरीद की प्रगति का लिया जायजा, लापरवाह अफसरों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 16, 2025 6:24 PM

डीएम ने धान खरीद की प्रगति का लिया जायजा, लापरवाह अफसरों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई औरंगाबाद शहर. जिले में धान खरीद की स्थिति ठीक नहीं है. कुछ प्रखंडों में हालत बिल्कुल दयनीय है. धान खरीद की गति धीमी रहने पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगायी है और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. खासकर ओबरा, नवीनगर व हसपुरा प्रखंड में धान क्रय की प्रगति अपेक्षाकृत कम है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत धान खरीद से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले में किसानों से खरीद धान की स्थिति व किसानों को किये जा रहे भुगतान की समीक्षा की गई. उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि ओबरा, नवीनगर व हसपुरा प्रखंडों में धान क्रय की प्रगति अपेक्षाकृत कम है. इसपर डीएम ने संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि धान क्रय में शीघ्र अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में राज्य स्तरीय बैठकों के अनुरूप सम्यक एवं अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया जाये. साथ ही, अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है