Aurangabad News: दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को तैयार भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक

Aurangabad News:भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप, देश हित में देगे अपनी सेवा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 11, 2025 9:46 PM

औरंगाबाद नगर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के बनते पृष्ठभूमि को देखते हुए बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में औरंगाबाद के सभी लीडर्स की एक बैठक जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी के परिसर में आयोजित की गई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत- पाकिस्तान के बीच उत्पन्न स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद जिले में लगभग 400 स्काउट गाइड को आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाए, जो भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन को 24 घंटा अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहे. आपात बैठक मैं यह निर्णय लिया गया कि दो दिनों के अंदर सभी अपने-अपने प्रखंड से 18 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम उम्र के प्रशिक्षित स्काउट गाइड स्वयंसेवको की सूची उपल्ब्ध कराएंगे,ताकि उस सूची को राज्य सरकार को सौंपा जा सके तथा किसी भी आपात स्थिति में सरकार स्काउट और गाइड का डिफेंस वालेंटियर के रूप में उपयोग कर सके. राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने बताया की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप है,जिसमे स्काउट और गाइड को प्राथमिक उपचार, गांठ विद्या, सीपीआर, टेंट पिचिंग सहित आपात स्थिति में बचने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है