Aurangabad News : सड़क दुर्घटना में ग्रामीण चिकित्सक की मौत

Aurangabad News: रविवार को वह पत्नी के साथ अपने ससुराल देव थाना क्षेत्र के केताकी स्थित बेलवा गांव गये थे. वहां से पत्नी को पहुंचा कर रात में लौट रहे थे

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 17, 2025 10:19 PM

दाउदनगर.

पुराना शहर वार्ड संख्या नौ निवासी ग्रामीण चिकित्सक 25 वर्षीय श्रवण चौधरी की रविवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. रविवार को वह पत्नी के साथ अपने ससुराल देव थाना क्षेत्र के केताकी स्थित बेलवा गांव गये थे. वहां से पत्नी को पहुंचा कर रात में लौट रहे थे, तभी वे देव रोड में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलायी गयी. पुलिस ने उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस द्वारा परिजनों का फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. रात में ही शव को दाउदनगर लाया गया. सुबह होने पर स्थानीय लोगों को जब यह खबर मिली तो चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गयी. उनकी मौत की खबर सुनकर स्थानीय चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कुमार, मद्रासी दवाखाना संचालक डॉ एम राव व गौरी शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी राजेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे तथा शोक संवेदना प्रकट की. बताया जाता है कि मृतक लगभग 15 वर्षों से पटना रोड स्थित डॉ एम राव के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्यरत थे. वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्री को छोड़ गये हैं. मृतक की पत्नी एवं अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने श्रवण चौधरी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. टीम के सदस्य वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार उर्फ चिंटु मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है