Aurangabad News : स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Aurangabad News: शादी समारोह की खुशी मातम में बदला, 25 को भाई का था तिलक, पूर्व में दो भाइयों की दुर्घटना में हो चुकी है मौत

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 23, 2025 10:13 PM

औरंगाबाद/अंबा. एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ के रिसियप थाना क्षेत्र के दो दोमुहान के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही जुड़ाही गांव निवासी गोविंद शर्मा के पुत्र मिंटू शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि पहले भी उसके दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत हुई थी. घटना बुधवार की दोपहर की है. वैसे मृतक के पिता गोविंद शर्मा ने अपने ही भाई, उसकी पत्नी व सास पर ओझा गुनी से करतूत कर मारने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता गोविंद शर्मा ने बताया कि उनका मंझला पुत्र पिंटू शर्मा का 25 अप्रैल को तिलक आना था. पूरा परिवार शादी समारोह की तैयारी में जुटा था. शादी के कार्यक्रम से संबंधित सामान की खरीदारी करने वे रिसियप बाजार गये थे. उनका संझला बेटा मिंटू शर्मा उस दौरान अपने घर पर ही था. जब उसके पिता रिसियप बाजार करने गये तो मिंटू नवीनगर प्रखंड के जोबे गांव एक रिश्तेदार के घर बाइक लाने के लिए चला गया. जब उसके पिताजी बाजार से घर लौटे तो देखा कि मिंटू घर पर नहीं है. बाइक लेकर वापस घर लौटते समय रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर रिसियप थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. उसके पिता ने कहा कि 15 वर्ष पहले बड़ा पुत्र संटू शर्मा और दो वर्ष पहले छोटा पुत्र विक्की शर्मा की भी दुर्घटना में मौत हो गयी थी. घर में दोनों बेटों की दुर्घटना में मौत के बाद से परिजन काफी चिंतित रहते थे. कहा कि उनके छोटे भाई की पत्नी व सास ने ही ओझगुणी की, जिससे दुर्घटना में उसकी जान चली गयी. जानकारी मिली कि 25 अप्रैल को मृतक के भाई पिंटू शर्मा का तिलक आना था. घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. सभी रिश्तेदार घर में आये थे. घर में खुशी का माहौल था, लेकिन दुर्घटना में मौत होने के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. रिसियप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और परिजनों को सौंप दिया. रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. बस व बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है