Aurangabad News : औरंगाबाद में बारातियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला
Aurangabad News:एक दारोगा व चार सिपाही जख्मी, बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान हुई घटना
औरंगाबाद/नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बारातियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इसमें उत्पाद विभाग के एक दारोगा व तीन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उत्पाद विभाग के दारोगा 38 वर्षीय विनोद कुमार यादव, सिपाही 37 वर्षीय वरुण कुमार, 38 वर्षीय सुमंत कुमार व 36 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. यह घटना बुधवार रात की है. बिहार-झारखंड बॉर्डर स्थित नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जवानों ने बारातियों से भरी एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर तेज गति से गाड़ी भगाने लगा. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद जवानों ने बारातियों से भरी गाड़ी को रुकवाया. इसी बीच दो स्कॉर्पियो से अन्य बाराती भी पहुंचे और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गये. सूचना पर टंडवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस के साथ मारपीट करने वाले बारातियों की खोजबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सभी जख्मी जवानों को रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उत्पाद विभाग की पुलिस का एक आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में विनोद कुमार यादव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज गयी है. आवेदन में बताया गया है कि कुटुंबा थानाक्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विक्की कुमार सिंह के घर से लखनपुर गांव में राजेश सिंह के घर बारात जा रही थी. वाहन जांच के क्रम में असामाजिक तत्व के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि उक्त घटना में कोई दारोगा शामिल नहीं थे. मात्र दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
