कार्यक्रम शुरू होते ही मंच पर हंगामा, भिड़े कार्यकर्ता
शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित एनडीए के औरंगाबाद विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में अफरा-तफरी के साथ हंगामा हुआ
औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित एनडीए के औरंगाबाद विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में अफरा-तफरी के साथ हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से पूर्व या यूं कहे कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही क्षण बाद मुख्य स्टेज पर एक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के साथ बदसलूकी हुई. इसके बाद कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गये. खिंचतान हुई. दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ लोग स्टेज पर चढ़ गये. अफरा-तफरी के बीच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. लगभग 20 मिनट तक स्टेज हंगामे की भेंट चढ़ गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने घटना का विरोध किया. स्टेज पर रहे गोपाल शरण सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, राकेश सिंह, उज्जवल सिंह, राहुल सिंह, रॉकी राज आदि लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
