दो अक्तूबर को खादी खरीदने की अपील
AURANGABAD NEWS.शहर के श्रीकृष्ण नगर स्थित दिवाकर कॉलोनी में भाजपा नेता हसपुरा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा के आवास पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के 126वां एपिसोड मन की बात सुनी.
प्रतिनिधि,औरंगाबाद शहर शहर के श्रीकृष्ण नगर स्थित दिवाकर कॉलोनी में भाजपा नेता हसपुरा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा के आवास पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के 126वां एपिसोड मन की बात सुनी. पीएम मोदी ने कहा कि गांधीजी ने स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद खादी की रौनक फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन बीते 11 साल में खादी के प्रति लोगों का आकर्षण बने. दो अक्टूबर को खादी सामान जरूर खरीदें, गर्व से कहें स्वदेशी हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्र के समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारी-शक्ति का उत्सव मनाते हैं. व्यापार से लेकर खेल तक और शिक्षा से लेकर विज्ञान तक आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि लता मंगेशकर की भी जयंती है. भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता. उनके गीतों में वो सब कुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह हर भारतवासी विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है. निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूटकर भरी थी. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, युगल किशोर सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह, विनोद चंद्रवंशी, भोला सिंह, राजेश पांडेय, टुन्ना प्रसाद गुप्ता, राजेश पांडेय, रामाकांत सिंह ,नीरज कुमार,गोपाल पांडेय, मनोज शर्मा, रघुनाथ राम, सुरेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, राकेश कुमार देवता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
