दाउदनगर के तरार में गढ़ की मिट्टी धंसने से दब कर वृद्ध की मौत
सूचना मिलते ही एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये
दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव स्थित शिव मंदिर गढ़ परिसर में गढ़ की मिट्टी धंसने से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तरार निवासी मंहगु महतो के पुत्र 65 वर्षीय लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है. लगभग 20 फुट लंबी और सात फुट चौड़ी गुफानुमा गढ़ में लक्ष्मण सिंह किसी काम से गये थे, इसी दौरान यह घटना हुई. वैसे घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. गुरुवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय ग्रामीण गढ़ की ओर गये, तो उन्हें हादसे का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये. जेसीबी लगाकर ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी के मलबे को हटवाया गया. तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी. तरार मुखिया शशिभूषण सिंह, ओबरा से पूर्व प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा, अजय कुशवाहा, पूर्व सरपंच अमित कुमार, अश्लोक कुमार सहित काफी संख्या ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार को दिन भर हुई लगातार बारिश के कारण मिट्टी का गढ़ कमजोर हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ. तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह ने बताया कि मिट्टी के गढ़ का गुफा धंसकर दबने से एक वृद्ध की मौत हुई है. वे साधु थे और पूजा-पाठ करते थे. मिट्टी के मलवा को हटाया चुका है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
