नवीनगर के कुरगाई में करेंट से झुलसकर अधेड़ की मौत

करेंट से झूलसता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जानकारी दी

By SUJIT KUMAR | September 13, 2025 4:49 PM

औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव में हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी गनौरी राम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि गनौरी राम शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए गांव से पश्चिम दिशा की ओर नहर की ओर निकला था. लौटने के क्रम में बधार में पहले से टूटकर गिरी हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया. इसी दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया. करेंट से झूलसता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जानकारी दी. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थोड़ी देर बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और भयावह स्थिति देख चीत्कार उठे. वैसे परिजनों ने गनौरी को जिंदा समझकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, वहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद घटना की सूचना माली थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर माली थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने बताया कि मृतक गनौरी घर पर ही रहकर खेती गृहस्थी का काम करता था. उसके तीन बेटे तथा पांच बेटियां हैं. हालांकि, सभी की शादी हो चुकी है. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है. उन लोगों ने सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है