इगुनियाटाड में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, आधे दर्जन मजदूर घायल

तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हुआ ऑटो

By SUJIT KUMAR | September 18, 2025 4:21 PM

तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हुआ ऑटो देव. देव थाना क्षेत्र के इगुनियाटाड गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार छह लोग घायल हो गये. घटना अहले सुबह पांच बजे के करीब की है. घायलों में ढिबरा थाना क्षेत्र के बली बिगहा गांव निवासी अशोक यादव, राम पुकार यादव, अनिल यादव, बार बिगहा निवासी राकेश सिंह, जोड़ा गांव निवासी कमलेश यादव, धराज बिगहा गांव निवासी लालबाज पासवान आदि शामिल है. जानकारी मिली कि सभी मजदूर गांव से प्रदेश कमाने जा रहे थे.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो तेज रफ्तार में था. मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से ऑटो सड़क पर पलट गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जानकारी मिली कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अशोक यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है. इधर, देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है