शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना है

By SUJIT KUMAR | September 20, 2025 7:21 PM

दाउदनगर. दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, नगर पर्षद के ईओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. संचालन थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना है. पूजा-पांडालों के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करना है. पूजा-पंडालों में अलग-अलग इंट्री और एग्जिट होना चाहिए. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए. निर्धारित रूटों से ही विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकालनी है.डीजे पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगा. कहा गया कि रात्रि 10 बजे तक हर हाल में विसर्जन कर देना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा कमिटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जाएगी. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. अफवाहों से दूर रहें और किसी भी तरह की सूचना सीधे थानाध्यक्ष के मोबाइल पर दें. कहा गया कि 22 सितंबर को विभिन्न पूजा कमिटियों द्वारा जल भरी यात्रा निकाली जाएगी और सोन नदी या मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब से जलभरी की जाएगी.मौके पर नप की उप मुख्य पार्षद कमला देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा के शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ,नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम पाठक, भाजपा जिला प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह, कनाप मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, बेलवां मुखिया प्रदीप कुमार,तरारी मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज, भाजपा नेता अनूप मनोहर वार्ड पार्षद बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, सियाराम सिंह, सत्येंद्र कुमार, हनुमान मंदिर कमेटी के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है