देव के चैनपुर में वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

देव थाना कांड संख्या 75/18 के नामजद आरोपित प्रेम राज के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है

By SUJIT KUMAR | September 9, 2025 5:59 PM

देव. देव थाना कांड संख्या 75/18 के नामजद आरोपित प्रेम राज के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने किया. जानकारी मिली कि देव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी तथा सात साल से फरार वारंटी प्रेम राज के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. अभियुक्त को सरेंडर का अंतिम मौका दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर धारा 341/323/504 एससी -एसटी एक्ट अधिनियम के तहत देव थाना में प्राथमिकी दर्ज है. तब से वह फरार चल रहा है.यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गयी है, जिसमें आरोपित को निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है