ज्योति समूह की सीएम पर अनुचित वसूली का आरोप, बीपीएम को सौंपा आवेदन
लंबे समय से जबरन और अनुचित तरीके से पैसा वसूला जा रहा
महिलाओं ने कहा-लंबे समय से जबरन और अनुचित तरीके से पैसा वसूला जा रहा
गोह. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत संचालित ज्योति समूह, लोदीपुर की सीएम (ग्रुप मैनेजर) शीला कुमारी पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाये हैं. रुमन देवी, कबिता कुमारी, पिंकी देवी, प्रमिला देवी, रेखा कुमारी, क्रांति देवी सहित दर्जनों महिलाओं का कहना है कि उनसे लंबे समय से जबरन और अनुचित तरीके से पैसा वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं, विरोध करने पर सीएम द्वारा गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है. महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, लेकिन स्थानीय स्तर पर ज्योति समूह की सीएम लगातार उनसे गैर तरीके से रुपये की वसूली कर रही हैं. योजना के नाम पर की जा रही यह वसूली पूरी तरह गलत है.कार्रवाई की मांग
पीड़ित महिलाओं ने बीपीएम गोह से लिखित शिकायत कर समूह की सीएम को तत्काल हटाने की मांग की है. महिलाओं का कहना है कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो योजना का लाभ असली पात्रों तक नहीं पहुंच पायेगा. उन्होंने नया सीएम चयन कर समूह को पारदर्शी तरीके से चलाने की मांग की है. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी यह योजना उनके लिए रोजगार और स्वावलंबन का साधन है, लेकिन समूह की वर्तमान सीएम द्वारा अनियमितता और वसूली किए जाने से योजना का उद्देश्य ही खत्म हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगी.जांच कर होंगी करवाई
बीपीएम राज कपूर रमन ने कहा कि महिलाओं की शिकायत गंभीर है. मामले की शीघ्र जांच कराई जायेगी. यदि जांच में पैसा उगाही और अनियमितता की बात सही पायी जाती है, तो संबंधित सीएम को पद से हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की लापरवाही या गलत तरीके से पैसा वसूली करने वालों को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पात्र महिलाओं को योजना का पूरा लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है. इधर, महिला सीएम से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
