प्रशिक्षण का उद्देश्य भूमि अभिलेख को अद्यतन व शुद्ध करना

सीओ ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान आयोजित किया जायेगा

By SUJIT KUMAR | August 13, 2025 7:02 PM

दाउदनगर. राजस्व महा अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार में किया गया. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने राजस्व अधिकारी रोहित कुमार सहित अन्य की उपस्थिति में राजस्व महाअभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सीओ ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्देश्य भूमि अभिलेख को अद्यतन एवं शुद्ध करना है. इस अभियान का लक्ष्य डिजटलीकृत भूमि अभिलेख (जमाबंदी) में मौजूद अशुद्धियों का समाधान करना और विरासत या बंटवारे से संबंधित नामांतरण (म्यूटेशन)के आवेदनों को हलका शिविर में प्राप्त कर नागरिकों और भू-स्वामियों को सुविधा प्रदान करना है. इस पहल के तहत भू अभिलेख के अद्यतन करने के कार्य में ऑनलाइन दाखिल-खारिज और ऑनलाइन परिमार्जन शामिल है. हल्का शिविर की तिथि से पूर्व निर्धारित तिथि को प्रत्येक घर-घर जाकर दल को उनकी जमाबंदी की प्रति एवं पंपलेट बांटना है. इस अभियान में डिजिटलीकृत जमाबंदियों में त्रुटियों को ठीक करने, छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, विरासत और बंटवारे के नामांतरणों की प्रक्रिया करने का कार्य शामिल है. बताया गया कि राजस्व महा अभियान के सफल संचालन के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. माइक्रो प्लान के अनुसार सभी कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है