वज्रपात से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दो महीने पहले हुई थी युवक की शादी
दो महीने पहले हुई थी युवक की शादी मदनपुर. वज्रपात से एक युवक की मौत है गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर झुलस गया है. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड गांव निवासी किशोरी यादव के 22 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप मे हुई है. झुलसे युवक की पहचान पड़रा गांव निवासी जीतेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सनोज कुमार अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दो बाइक से कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए चौखड़ा गांव के समीप एक पीपल के पेड़ के पास सभी लोग रुक गये. तभी तेज गर्जना के साथ उसी जगह पर वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से सनोज कुमार व पंकज कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. सनोज कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर पहुंचा गया. वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पंकज कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इधर, मौत के खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया. मृतक के पिता किशोरी यादव, मां नेत्री देवी व पत्नी प्रमिला देवी का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिली कि मृतक की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इधर, घटना की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस सीएचसी पहुंची एवं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
