गोह में तालाब में डूबने से युवक की मौत
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तीन घंटे ठप रहा यातायात
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तीन घंटे ठप रहा यातायात
गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका. शनिवार की सुबह जब शव बाहर नहीं निकाला गया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 68 शिवगंज–बैदराबाद मार्ग और गया–दाउदनगर उच्च पथ संख्या 120 को जगतपति चौक के समीप जाम कर दिया. ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के विरोध के कारण सुबह छह बजे से नौ बजे तक दोनों पथों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे एएसआइ शिव पूजन यादव ने आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव की खोज की जायेगी. इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया.मृतक के परिवार में कोहराम
मृतक की पहचान गोह निवासी स्व रामसागर पासवान के 40 वर्षीय पुत्र उदय पासवान के रूप में हुई है. उदय अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र राहुल पासवान, दीपक कुमार, गौतम कुमार और एक पुत्री काजल कुमारी को छोड़ गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.500 रुपये की शर्त पड़ी भारी
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की शाम उदय पासवान और उनके साथी राजेश साव (निवासी गोह) सब्जी मंडी में काम खत्म करने के बाद तालाब पर पहुंचे. दोनों ने आपस में 500 रुपये की शर्त लगा ली कि कौन पहले तालाब पार करके बाहर निकलेगा. राजेश तो बाहर निकल आया, लेकिन उदय जलकुंभी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका. जब तक लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने समय रहते एसडीआरएफ की टीम नहीं बुलाई, जिससे शव की बरामदगी देर रात तक नहीं हो सकी. इसी नाराजगी में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.एसडीआरएफ टीम ने निकाला शव
लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तालाब से शव को खोजकर बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, सदर अस्पताल में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पोस्टमार्टम कराने में भी सहयोग किया. उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
