नदी में नहाने के दौरान किशोर डूबा, खोजबीन जारी

एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग को लेकर हाइवे को किया जाम

By SUJIT KUMAR | September 9, 2025 6:21 PM

एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग को लेकर हाइवे को किया जाम ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के नट मुहल्ला स्थित हनुमानगढ़ के समीप पुनपुन नदी में मंगलवार की दोपहर नहाने के दौरान एक किशोर तेज धार में बह गया. किशोर विष्णु कुमार विसुनपुरा गांव निवासी संतन साव का पुत्र 12 वर्षीय पुत्र है. वर्तमान में पूरा परिवार नट मुहल्ला के पास ही रहता है. उक्त किशोर की खोज स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है, लेकिन वह नहीं मिला. जानकारी के अनुसार उक्त किशोर कुछ अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ हरिहरनाथ पाठक, बीपीआरओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर से खोजबीन करायी, लेकिन किशोर नहीं मिला. इधर, सीओ ने बताया कि घटना के बाद तत्काल स्थानीय गोताखोर से खोजबीन करायी गयी. एसडीआरएफ के लिए सूचना दे दी गयी है. नदी में तेज बहाव होने के कारण किशोर अब तक नहीं मिला. इधर, घटना के बाद किशोर की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आक्रोशित लोगों ने देवी मंदिर के पास एनएच 139 को करीब एक घंटे तक जाम कर एसडीआरएफ बुलाने की मांग करने लगे तथा दोनों तरफ से यातायात बाधित कर दिया. लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुणाल कुमार एवं सीओ हरिहरनाथ पाठक ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद जाम खत्म हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है