बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस टकरायी भारी वाहन से, कई बच्चे हुए चोटिल

बस बाइपास से आगे पहुंची, वैसे ही आगे रहे पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे बस का अगला हिस्सा पिकअप से टकरा गया

By SUJIT KUMAR | September 22, 2025 7:05 PM

औरंगाबाद नगर. बाइपास के समीप एक निजी स्कूल की बस भारी वाहन से टकरा गयी. इस घटना में बस पर सवार कई बच्चे चोटिल हो गये. घटना सोमवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार बस पर दर्जनों बच्चे सवार थे. जैसे ही बस बाइपास से आगे पहुंची, वैसे ही आगे रहे पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे बस का अगला हिस्सा पिकअप से टकरा गया. आगे रहे कुछ बच्चे चोटिल हो गये. इधर, पास से गुजर रहे भाजपा नेता अनिल सिंह की नजर पड़ी तो वे वहां पहुंचे और चोटिल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति देखते ही चीत्कार उठे. अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी मिली कि चार बच्चों को चोट लगी है. शेष बच्चे सुरक्षित है. भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे दौरे पर निकले हुए थे. जब उन्होंने दुर्घटना को देखा तो तुरंत बच्चों के सहायता में लग गये. बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया. चोटिल बच्चों में ज्ञान प्रकाश,यश कुमार,प्रकाश वर्मा आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है