बीडीसी की बैठक में 82 लाख की योजना हुई पारित

बैठक से कई अधिकारी रहे गायब,कार्रवाई का आया प्रस्ताव

By SUJIT KUMAR | September 6, 2025 5:50 PM

बैठक से कई अधिकारी रहे गायब,कार्रवाई का आया प्रस्ताव देव. देव प्रखंड के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख कांति देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालन पंचायती राज पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने किया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नलजल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुई. प्रमुख कांति देवी ने कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी. बीडीओ मीरा कुमारी ने बैठक का एजेंडा सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भेजा था. इसके बावजूद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, देव, ढिबरा, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष, पीएचइडी, विद्युत सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी बैठक से नदारद रहे. प्रमुख के साथ बीडीसी सदस्यों ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए नाराजगी जतायी. सरकार से कार्रवाई कराने के लिए बीडीओ को अनुपस्थित अधिकारियों की सूची बनाकर कारण बताओ नोटिस के साथ एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव लिया गया. इसमें पुरानी योजना की संपुष्टि के साथ लगभग 82 लाख की योजना का प्रस्ताव पास किया गया. इस मौके पर बीडीओ मीरा कुमारी ने नाराज जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम ग्रामीण तक पहुंचने का आह्वान किया. बैठक में उप प्रमुख उमा सिंह, पशु चिकित्सक डॉ रविंद्र नाथ प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी, मुखिया बिजेंद्र कुमार यादव, पूजा कुमारी, अल्पा कुमारी, धीरेंद्र कुमार रंजन, भूषण प्रसाद, लालसा देवी, पंकज कुमार, निरंजन साव, पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार, मनीपा सिंह, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, कांति देवी, जूली देवी, बलि राम, कौशल्या देवी, नित्यानंद प्रसाद, चंदन कुमार, बृजेश यादव, रितिक रोशन आदि प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है