छठ के अवसर पर संगीत संध्या का होगा आयोजन
AURANGABAD NEWS.प्रबुद्ध भारती की बैठक दाउदनगर के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित की गयी, जिसमें छठ पर्व के अवसर पर संगीत संध्या कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया.
दाउदनगर.
प्रबुद्ध भारती की बैठक दाउदनगर के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित की गयी, जिसमें छठ पर्व के अवसर पर संगीत संध्या कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया. संस्था से जुड़े संजय तेजस्वी ने बताया कि छठ के अवसर पर संगीत संध्या की शुरुआत 2010 में की गयी थी, तब से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है. कोरोना काल से कुछ समय के लिए रुक गया था, लेकिन फिर से छठ के पहले अर्घ्य को संगीत संध्या कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है.ज्ञात हो कि प्रबुद्ध भारती की ओर से छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगीत संध्या का आयोजन कराया जाता रहा है .इस आयोजन को फिर से कराने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया. मौके पर संस्था से जुड़े शंभू कुमार, मास्टर भोलू, प्रिंस, संदीप सिंह, संकेत सिंह, ब्रजकिशोर मंडल ,संजय तेजस्वी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
