सड़क के निर्माण से एक बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ
इन दोनों योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको औरंगाबाद के माध्यम से कराया जा रहा है
दाउदनगर. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना 2025-26 के अंतर्गत शहर में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास ओबरा विधायक ऋषि कुमार द्वारा किया गया. इन दोनों योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको औरंगाबाद के माध्यम से कराया जा रहा है. उन्होंने नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच इमामबाड़ा, ईदगाह, हुसैनी बाजार कब्रिस्तान, जाट टोली होते हुए बारुण रोड तक नाली निर्माण की योजना का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि दो करोड़ छह लाख 5951 और एकरारनामा की राशि एक करोड़ 55 लाख तीन हजार 927 रुपये है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, इओ ऋषिकेश अवस्थी, पार्षद बसंत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह के अलावे मो कैफ, विंध्याचल भगत, अवधेश भगत, योगेश्वर प्रजापत, धर्मेंद्र यादव, मनोज सिंह, उपेंद्र यादव, छोटू यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. स्थानीय निवासी ऐबुनुल हसन, महमूद अंसारी व रामेश्वर भगत ने विधायक के साथ शिलापट्ट का अनावरण किया. इस नाली के बन जाने से कई इलाकों से जल निकासी आसानी से हो सकेगी. इसके बाद विधायक ने मौलाबाग मोड़ पर मौलाबाग से पासवान चौक पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि दो करोड़ 19 लाख 5208 और एकरारनामा की राशि एक करोड़ 68 लाख 64 हजार 820 रुपये है. विधायक के साथ अवकाश प्राप्त शिक्षक रामानंद सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण किया. इस रोड के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी. यह रोड मौलाबाग मोड़ को न्यू एरिया होते हुए पासवान चौक पर दाउदनगर-बारुण रोड से जोड़ता है. मौके पर इओ ऋषिकेश अवस्थी, पार्षद बसंत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, युवा राजद नेता सुमित कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
