अतिक्रमण की चपेट में बड़ी खेल मैदान, बना गैरेज व वाहन स्टैंड
इस मैदान को कोई छोटी वाहन स्टैंड बना रखा है, तो वाहन रिपेयरिंग गैरेज, जिससे खिलाड़ियों सहित दौड़ लगाने वाले युवक-युवतियों को काफी परेशानी हो रही है
हसपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित हसपुरा का बड़ी खेल मैदान अतिक्रमण के चपेट में है. इस मैदान को कोई छोटी वाहन स्टैंड बना रखा है, तो वाहन रिपेयरिंग गैरेज, जिससे खिलाड़ियों सहित दौड़ लगाने वाले युवक-युवतियों को काफी परेशानी हो रही है. हसपुरा हाइस्कूल की बड़ी खेल मैदान है, लेकिन विद्यालय के हेडमास्टर का ध्यान इस अतिक्रमणकारियों की ओर ध्यान कभी नहीं जाता है. उत्थान फुटबॉल क्लब के डॉ राजेश कुमार विचारक बताते हैं कि खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को लेकर बराबर आवाज उठाया जाता रहा है, लेकिन अब तक इस ओर सांसद, विधायक सहित स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. नतीजतन अतिक्रमणकारियों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों का मन कुंठित होता जा रहा है. कई बार तो देखा गया है कि जड़ी बूटी की दवा बेचने वाले अपना तंबु गाड़ कर रहने का ठिकाना बना लेते हैं. आश्चर्य तो इस बात कि होती है कि आखिर इन्हें परमिशन कौन देता है, जबकि खेल मैदान में कोई भी आयोजन होता है तो हसपुरा हाइस्कूल के हेडमास्टर व अनुमंडल पदाधिकारी से परमिशन लिया जाता है, लेकिन बगैर परमिशन का फील्ड में मोटर गैरेज व छोटी वाहन का स्टैंड बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
