लंपी बीमारी से रोकथाम को लेकर जैतपुर में लगा शिविर
मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ अक्षय कुमार ने बताया कि लंपी बीमारी छुआछुत की बीमारी
हसपुरा. प्रखंड के जैतपुर गांव स्थित पटेल चौक के समीप पशु पालन विभाग की ओर से पशुओं में फैल रही संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस समय जानवरों में लंपी बीमारी काफी जोर शोर से फैल रहा है, जिसे रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग की ओर से जैतपुर में 1962 मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ अक्षय कुमार के नेतृत्व में शिविर लगाया गया. प्रखंड के दर्जनों गांव में लंपी स्कीन डिजीज बीमारी फैली हुई है. ये बीमारी से अधिकतर गाय आक्रांत है. शिविर में डॉ आशुतोष कुमार सहित पारावेट सुनील कुमार, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, बरुन कुमार, मो रिजवान सहयोग कर रहे हैं. शिविर के माध्यम से लंपी बीमारी से रोकथाम की जानकारी पशु पालकों को दी जा रही है. इसके साथ ही जानवरों को लंपी बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जा रहा है. मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ अक्षय कुमार ने बताया कि लंपी बीमारी छुआछुत की बीमारी है. इससे बचाव के लिए जहां जानवर बांधने की जगह है, वहां विशेष रूप से साफ-सफाई जरूर रखें और डिटॉल एवं फिनाइल का छिड़काव करें. जानवरों को मच्छरों से बचाव करें. शिविर में कई तरह की मुफ्त में पशु पालकों को दवा भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
